लखनऊ. राजधानी लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में एक खास किस्म की आम चर्चा में रही. इस अनोखी किस्म के आम का नाम योगी आम है. योगी आम ढाई से तीन किलो का है. महोत्सव का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब आम देखा तो मुस्कुरा दिए और एक आम उठाकर बोले कि इतने बड़े आम देखकर आश्चर्य होता है न… यह न केवल स्वाद में बेजोड़ हैं, बल्कि वैश्विक बाजार में उत्तर प्रदेश की शान बढ़ा रहा है. जिसे लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी का नाम लिए बिना तंज कसा था. अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.

उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘नेताजी ने 2012 में एक कच्चे आम को पका हुआ आम समझने की भूल की थी. इसे लेकर वह जीवन पर्यंत पछताते रहे.’ अखिलेश यादव ने सीएम योगी को लेकर एक्स पर लिखा था कि ‘‘कच्चे आम कह रहे पकाओ मत..!’ इसे लेकर ही मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें : ‘कच्चे आम कह रहे पकाओ मत..!’ आम महोत्सव में दिखे CM योगी, फिर अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ली चुटकी

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम, अवध विहार योजना, सेक्टर 9, में तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025’ का शुभारंभ किया. इस महोत्सव में देशभर के बागानों से चुनकर लाए गए 800 से अधिक किस्मों के आमों की प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.