कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा आज जयविलास पैलेस पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता स्व माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में मैं अपनी संवेदना व्यक्त करने आया हूं। परमात्मा से हम यही प्रार्थना करेंगे उन्हें श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को जो कष्ट हुआ है उसे सहन करने की शक्ति दें। देवड़ा ने आदिवासियों पर दर्ज अपराध वापस लेने और कांग्रेस की बैठक पर भी बयान दिया है।
मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर दावा किया और कहा कि ‘मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी। फिर प्रधानमंत्री के पद पर मोदी जी बैठेंगे। प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी और अबकी बार जो नारा दिया है अबकी बार 400 पर फिर एक बार मोदी सरकार, उसको साकार करेंगे। देश की जनता का अटूट विश्वास है नेतृत्व पर भी और भारतीय जनता पार्टी पर भी पूरा विश्वास है।’
MP में आदिवासियों पर दर्ज 8 हजार वन अपराध मामले खत्म करेगी सरकार, कार्ययोजना तैयार
कांग्रेस की बैठक पर कसा तंज
जगदीश देवड़ा ने PCC दफ्तर में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों की 20 मई को होने वाली बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस बहुत पहले से घबराई हुई है। कांग्रेस की जमीन और उनका जनाधार पूरी तरह से खिसक चुका है। मुझे लगता है कांग्रेस अब कहीं है ही नहीं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक