जम्मू-कश्मीर- एक कहावत है सिर मुंडाते ही ओले पड़े. यही हाल डिप्टी सीएम बनाए गए कविंदर गुप्ता को लेकर नजर आया. दरअसल जम्मू-कश्मीर मंत्रीमंडल में हुए बड़े फेरबदल के बाद कविंदर गुप्ता को नया डिप्टी सीएम बनाया गया. लेकिन कमान संभालते ही उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जिसकी जमकर आलोचना की जा रही है. कविंदर गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कठुआ गैंगरेप के मुद्दे पर हुए सवाल के जवाब में कहा कि- कठुआ मामला छोटी सी बात है, इसको इतना तूल देना नहीं चाहिए.
हालांकि इस बयान के बाद कविंदर गुप्ता ने सफाई दी औऱ कहा कि कठुआ गैंगरेप मामला अदालत में चल रहा है, लिहाजा इस मामले में कोर्ट फैसला करेगी. बार-बार इस मुद्दे को छेड़ना ठीक नहीं है. इस मामले को तूल देना अच्छी बात नहीं है. गुप्ता ने अपनी सफाई में कहा कि मेरा आशय यह था कि इस तरह के काफी मामले पहले से ही है. जानबूझकर इस मामले को भड़काने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ मंदिर में बंधक बनाकर गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दोषियों के पक्ष में निकाली गई रैली को समर्थन देने पहुंचे सरकार के दो मंत्रियों लाल सिंह और चंद्रप्रकाश गंगा को भारी दबाव के बाद इस्तीफा देना पड़ा था.

कौन है कविंदर गुप्ता ?

जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह के इस्तीफे के बाद कविंदर गुप्ता को नया डिप्टी सीएम बनाया गया है. गुप्ता तीन सालों तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर रहे हैं. इसके अलावा वह जम्मू के मेयर भी रह चुके हैं. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कविंदर गुप्ता ने गांधी नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. पहली बार विधायक बने थे.