शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने समय सीमा में गुणवत्ता से निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। यह बात उन्होंने प्रस्तावित और ऑन गोइंग प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान अफसरों से कही है।
दरअसल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने मंत्रालय में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय प्रावधान अनुसार और प्रगतिरत निर्माण कार्यों की कार्य योजना की समीक्षा की। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य संस्थानों, नर्सिंग कॉलेज व अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के नवीन निर्माण कार्यों के साथ उन्नयन और सुदृढ़ीकरण के विभिन्न चरणों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त गतिविधियों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये। औपचारिकताओं की कमी से कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: रामनिवास रावत ने दिया इस्तीफा, विधानसभा सचिवालय को भेजा त्याग पत्र
3 हजार 555 निर्माण कार्य के कुल प्रोजेक्ट
उप मुख्यमंत्री ने केंद्र से समन्वय वाले आवश्यक विषयों को रेखांकित करने के लिए कहा है। ताकि केंद्र स्तर से चर्चा कर उनका शीघ्र निराकरण किया जा सके। वर्तमान में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत 3 हजार 555 निर्माण कार्य प्रावधानित और प्रगतिरत हैं। इनमें स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 2 हजार 782, म.प्र. भवन विकास निगम द्वारा 72, लोक निर्माण विभाग द्वारा 17, म.प्र. हाउसिंग बोर्ड द्वारा 263, पीआईयू द्वारा 385, म.प्र. पुलिस हाउसिंग द्वारा 34, ब्रिज एंड रूफ द्वारा 2 निर्माण कार्य किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अब तो राहुल गांधी भी मणिपुर जा रहे हैं… नेहा सिंह राठौर ने PM मोदी पर साधा निशाना, पूछा- आप कब जाएंगे ?
समय-सीमा में भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करें
डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदों की भर्ती प्रक्रिया की प्रगति समीक्षा की और समय-सीमा में भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस मीटिंग में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मो. सुलेमान, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विवेक कुमार पोरवाल, एम.डी. एनएचएम प्रियंका दास, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तरुण पिथोड़े, अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा पंकज जैन सहित निर्माण विभाग के प्रतिनिधि और विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक