शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर राष्ट्रीय पोलियो पल्स अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नौनिहालों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जयप्रकाश चिकित्सालय परिसर में पोलियो ड्राप पिलाकर मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश वर्ष 2008 से आज तक पोलियो मुक्त बना हुआ है। उन्होंने प्रदेश के समस्त नागरिकों, अभिभावकों से अपील की है कि अपने नौनिहालों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें।
प्रदेश में शुरू हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को नज़दीकी पोलियो बूथ में जाकर दो बूंद जिंदगी की अवश्य दिलायें और देश और प्रदेश को पोलियो मुक्त बनाए रखने में अपना योगदान दें। उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनों को पोलियो ड्रॉप और वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग करने का संकल्प दिलाया।
यह अभियान भारत को पोलियो मुक्त बनाए रखने की दिशा में एक प्रयास है जो मध्यप्रदेश में आज दिनांक 23 जून 2024 से 25 जून 2024 तक चलाया जाएगा इस अवसर पर यहां उपस्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक भगवान दास सबनानी, चिकित्सीय स्टाफ व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए इस अभियान के प्रदेश हित में महत्व पर चर्चा की।
उन्होंने आगे कहा कि मेरा सभी अभिभावकों से विनम्र आग्रह है कि अपने 5 वर्ष तक के सभी नौनिहालों को “दो बूंद जिंदगी की” अवश्य दिलवाएं एवं इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक