लखनऊ. राजधानी लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को कल सजा सुनाई गई थी. उन्होंने पीएम के खिलाफ टिप्पणी की थी. न्यायालय के फ़ैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस दलितों-पिछड़ों की विरोधी पार्टी रही है. कांग्रेस ने कई बार पीएम का अपमान किया है.

इसे भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव मामले में सुनवाई टली, अब 27 मार्ट को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

इधर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने पलटवार करते हुए हमला बोला है. ब्रजलाल खाबरी ने कहा कि किसी का कुर्सी पर जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है. डिप्टी सीएम को ज्ञान नही ज्ञान होता तो नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को झूठ बोलने को कहा जाता है वही बोलते हैं. राहुल गांधी का देश दुनिया में नाम बढ़ रहा है. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी पढ़े लिखे लोगों को बुलाती है. देश के सर्वेसर्वां को नहीं बुलाया गया इस बात का दुख है.

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी पर आए फैसले पर बोले अखिलेश यादव, कई नेताओं को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है

वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जांच एंजेसियों के इस्तेमाल पर बीजेपी पर निशाना साधा है. ओपी राजभर ने कहा कि ED और CBI का नेताओं पर इस्तेमाल गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में भी यही काम होता था. अपने दुश्मन को राजनीतिक दल तोड़ना चाहता है. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. सरकार ने जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए. सामाजिक न्याय की रिपोर्ट लागू नहीं हुई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus