Deputy CM Samrat Chaudhary: मोकामा गोलीकांड के आरोप में पूर्व विधायक अनंत सिंह को जेल भेजे जाने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि, बिहार में कानून अपना काम करता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शासन है. जिन लोगों पर आरोप थे उन्होंने सभी ने सरेंडर किया अब न्यायालय तय करेगा की कौन अंदर रहेगा और कौन बाहर रहेगा. बिहार में कानून का राज स्थापित है.
‘तो डर जाती है बिहार की जनता’
वहीं, तेजस्वी यादव द्वारा सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल खड़े करने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, वे (सीएम नीतीश) क्यों बोलेंगे. यदि तेजस्वी यादव या उनका परिवार पूरा बिहार जानता है कि गुंडागर्दी लालू प्रसाद यादव के चलते होती है. सिर्फ बिहार की जनता को ये पता चल जाए कि लालू यादव का राज आने वाला है तो बिहार की जनता डर जाती है. लालू यादव गुंडों और अपराधियों के प्रतीक हैं. इसलिए लालू यादव के परिवार के लोग सपना देखना बंद कर दें.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में अनंत सिंह
बता दें कि मोकामा गोलीकांड मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह व अन्य आरोपी सरेंडर कर चुके हैं. अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. कोर्ट ने पूर्व विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है. जिसको लेकर बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि, कानून सबके लिए बराबर है. चाहे वो पुलिस का अधिकारी हो, सरकारी कर्मचारी हो या सामान्य नागरिक, कानून सबके लिए बराबर है.
डीजीपी ने कहा कि, कानून के समक्ष समानता और कानून का शासन मूल सिद्धांत है. जिसको हमें अपनाना पड़ेगा. कानून का राज स्थापित करने के लिए जो कार्रवाईयां हैं उनको प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी और व्यापक कार्रवाई हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें