Bihar Politics: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आज सोमवार को दानापुर में कांग्रेस और आरजेडी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, ‘लगातार तीन चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं. उन्हें अब समझ नहीं आ रहा कि वो कैसे जीतेंगे.’ इसके अलावा सम्राट चौधरी ने यह आरोप लगाया है कि देश को गांधी परिवार और बिहार को लालू परिवार ने बर्बाद किया.

‘कितनी चीजों के लिए माफी मांगेंगे राहुल’

सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि, ‘महाराष्ट्र के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार ने ही नींव डाली थी, उसको आगे बढ़ाने का काम शिंदे सरकार कर रही है. इसमें दो मत कहां हैं? राहुल गांधी को यह याद ही नहीं है कि उनके पिता, मां, दादी और पंडित नेहरू ने किस तरह इस देश में मंडल कमीशन का विरोध किया. वो कितनी चीजों के लिए माफी मांगेंगे?’

लालू-गांधी परिवार पर कही ये बात

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, ‘जिस तरह बिहार में सिर्फ लालू प्रसाद यादव का परिवार दोषी हो सकता है, उसी तरह देश में राहुल गांधी का परिवार दोषी है. यह साफ है, बिहार लालू प्रसाद यादव के चलते पिछड़ा है और देश गांधी परिवार के चलते पिछड़ा है?’

ये भी पढ़ें- IRCTC ने देवभूमि उत्तराखंड यात्रा के लिए लांच किया टूर पैकेज, 11 दिनों की होगी यात्रा, जानें कितना लगेगा बजट?

मंडल कमीशन को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला

सम्राट चौधरी ने कहा कि, ‘आज यदि ओबीसी का बेटा भारत सरकार में सेक्रेटरी (सचिव) नहीं है तो कौन दोषी है? मंडल कमीशन बीजेपी के समर्थन से 1990 में पारित हुआ. राहुल गांधी के दिवंगत पिता राजीव गांधी विरोध करते रहे, यदि दिवंगत इंदिरा गांधी ने इसको पास किया होता, पंडित नेहरू ने पास किया होता तो आज भारत सरकार में आधे सेक्रेटरी ओबीसी के होते, हमारे होते. ये लोग यह चाहते ही नहीं थे. यह लोग आरक्षण विरोधी हैं. देश में विकास नहीं हो, इन लोगों का रास्ता ही चलता रहे, सिर्फ ये चिंता है.’

ये भी पढ़ें- शादी-समारोह में अब लफंगों की खैर नहीं…SP ने मोतिहारी पुलिस को पीपुल फ्रेंडली बनाने के लिए की नई पहल की शुरुआत