कुंदन कुमार, पटन. Deputy CM Samrat Chaudhary: राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें वह लगातार यह बोलते रहे हैं कि बिहार में कोई भी काम करवाने के लिए DK टैक्स चल रहा है. बिना DK टैक्स के कोई काम नहीं हो रहा है. सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, तेजस्वी यादव को याद नहीं है बिहार की जनता को याद है कि लालू टैक्स सबसे बड़ा टैक्स था.

‘लालू ने राजनीति को अपराधीकरण में बदला’

डिप्टी सीएम ने आज पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, उस समय में उन्होंने (लालू) ही राजनीति को अपराधीकरण में बदला था. बिहार में उद्योग धंधे को चौपट कर दिया था. सीएम नीतीश ने इस स्थिति को खत्म किया. इतना बड़ा टैक्स लालू टैक्स होता था कि उद्योगपति बिहार छोड़कर चले गए थे. वह तो नीतीश का राज आया और सब कुछ को कंट्रोल में लाया गया और बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार जब से सत्ता में आए लगातार बिहार का विकास हो रहा है.

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, बिहार में डबल इंजन की सरकार है और बिहार विकास कर रहा है, तो जो लोग दूसरे टैक्स के बारे में बात करते हैं. उन्हें लालू टैक्स के बारे में कुछ पता नहीं है. इसीलिए कुछ से कुछ बोलते हैं. लेकिन बिहार की जनता ने लालू टैक्स को बहुत करीब से देखा है.

ये भी पढ़ें- ‘बिहार को बंजर कर दिया’, तेजस्वी यादव ने बिहार और केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- सब कुछ सिर्फ गुजरात को दिया जा रहा…