Bihar Politics: वक्फ बिल को लेकर बिहार में काफी सियासत देखने को मिल रहा है. बिल का समर्थन करने से नाराज जदयू के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इन सबके बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. गौरतलब है कि लालू यादव इस समय दिल्ली एम्स में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.

‘लालू ने सिर्फ गरीबों का पैसा लूटा’

पटना में आज शनिवार (5 अप्रैल) को पत्रकारों से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, भारत के लोकतंत्र में जनता के जनादेश ने मोदी सरकार को 293 सीटें दी हैं. कांग्रेस पार्टी और आरजेडी सपने देख रहे हैं, लेकिन जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. वक्फ बिल जनता का आशीर्वाद है.

उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार ने जिस तरह से लगातार काम किया है, उससे साफ है कि बिहार की जनता अब सिर्फ विकास पर नजर रखेगी. लोगों ने देखा है कि लालू यादव ने सदन के अंदर क्या कहा था और सदन के बाहर क्या कह रहे हैं. आपने (लालू यादव) कुछ नहीं किया, आपने सिर्फ गरीबों का पैसा लूटा.

एक-एक पैसा वसूलेंगे- डिप्टी सीएम

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि ‘नीतीश कुमार ने विकास किया है, वहीं दूसरी तरफ विनाश लेकर लालूजी खड़े हैं, तो विनाशवादी नेता के साथ बिहार की जनता क्यों जाएगी?’ सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि ‘पशुपालन विभाग से लालू जी ने 950 करोड़ रुपया लूटा है, उसका एक-एक पैसा वसूलेंगे और बिहार के खजाने में जमा करेंगे.

… अन्यथा अकेला ही काफी था- लालू यादव

गौरतलब है कि राज्यसभा में जिस दौरान वक्फ बिल को लेकर चर्चा हो रहा था, उस दौरान लालू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि, ‘संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है. मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं, अन्यथा अकेला ही काफी था.

ये भी पढ़ें- ‘तो दूर तलक जाएगी बात’, अपनी बड़ी मां राजकुमारी से मिलने शहरबन्नी पहुंचे चिराग पासवान, चाचा पशुपित पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- उन्होंने पहले ही…