पटना। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी शनिवार देर रात एक वॉट्सऐप मैसेज के जरिए उनके एक कार्यकर्ता को भेजी गई, जिसमें लिखा था हैलो सर 24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं। इस धमकी के सामने आने के बाद सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी पुलिस को दी

धमकी भरा यह संदेश 6367263657 नंबर से भेजा गया है, जिसे ट्रूकॉलर पर विक्रम यादव के नाम से दर्शाया जा रहा है। जैसे ही यह संदेश सामने आया, डिप्टी सीएम के समर्थक ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी और सम्राट चौधरी की सुरक्षा टीम को भी सतर्क कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और संबंधित मोबाइल नंबर की तकनीकी जांच शुरू कर दी है।

साइबर सेल की मदद ली

पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल की मदद ली है और शुरुआती जांच में संदेह जताया गया है कि यह धमकी किसी असामाजिक तत्व या आपराधिक गिरोह की ओर से दी गई हो सकती है। मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है, ताकि धमकी देने वाले की पहचान सुनिश्चित की जा सके।

जिसको धमकी देना है देने दीजिए

धमकी के बाद सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जिसको धमकी देना है देने दीजिए।” वहीं उनके समर्थकों ने बताया कि डिप्टी सीएम के आवास और उनके कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। समर्थकों का कहना है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच गंभीरता से की जा रही है।

कोई अधिकारिक जानकारी नहीं

हालांकि सेंट्रल एसपी दीक्षा ने कहा कि अब तक पुलिस के पास इस तरह की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है और न ही कोई मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि संपर्क कर जानकारी ली जाएगी और जरूरत पड़ने पर तकनीकी सहायता भी ली जाएगी।