कुंदन कुमार, पटना। बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आज रविवार की सुबह-सुबह इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने एक्स पर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चिह्न के सामने पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर किया है, साथ ही विपक्ष पर हमला बोला है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का पोस्ट

सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा कि, बिहार में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मां का अपमान…केरल में बिहार का अपमान… और अब कश्मीर में अशोक चक्र का अपमान! उन्होंने कहा कि, ‘केरल से कश्मीर तक, INDI गठबंधन सिर्फ भारत की आत्मा पर वार कर रहा है।’ डिप्टी सीएम ने कहा कि, ‘अशोक चक्र, सम्राट अशोक और बिहार की गौरवशाली विरासत है। बिहार और भारत कभी इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल श्रीनगर के हजरतबल दरगाह परिसर में राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चिह्न का अपमान किए जाने को लेकर मामला गरमाया हुआ है। पुलिस ने इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए निगीन थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि एक विरोध प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ ने दरगाह में लगी पट्टिका पर बने राष्ट्रीय प्रतीक को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद तुरंत FIR दर्ज की गई। इस अपमानजनक कृत्य के चलते इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।

Bसे बीड़ी B से बिहार पर विवाद

हालही में कांग्रेस के @INCKerala हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई थी, जिसमें लिखा था, “बीड़ी और बिहार दोनों ‘ब’ (B) से शुरू होते हैं। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता।” इस पोस्ट को हटाने के बाद एक और पोस्ट आई। इसमें लिखा था, “हमने देखा कि जीएसटी दरों के साथ मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे कटाक्ष को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। अगर आपको ठेस पहुंची है तो हमें खेद है।” कांग्रेस ने सोशल मीडिया की पूरी टीम को भंग कर दिया है।

पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी

वहीं, कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में मंच से पीएम मोदी की मां के लिए अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसे लेकर बिहार में अभी भी सियासी बवाल मचा हुआ है। इसे लेकर एनडीए ने बिहार बंद भी बुलाया था। मामले में राहुल गांधी, तेजस्वी और अखिलेश यादव के खिलाफ कई थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन की बैठक में बड़ा फैसला, झारखंड मुक्ति मोर्चा और लोक जनशक्ति पार्टी भी साथ

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें