सोहराब आलम, मोतिहारी. Deputy CM Samrat Chaudhary: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का मोतिहारी में हेलीकॉप्टर खराब हो गया है. डिप्टी सीएम एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोतिहारी के घोड़ा सहन पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर खराब होने की स्थिति में उन्हें सड़क मार्ग से पटना के लिए निकलना पड़ा. इस दौरान सम्राट चौधरी के साथ मंत्री संतोष सिंह भी मौजूद हैं.

विवाह उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए थे डिप्टी सीएम

बता दें कि एक विवाह उपहार कार्यक्रम के लिए सम्राट चौधरी और मंत्री संतोष सिंह के साथ मोतिहारी के घोड़ा सहन में पहुंचे थे. कार्यक्रम के खत्म होने के बाद जब डिप्टी सीएम और मंत्री वापस पटना निकलने के लिए रवाना हुए तो, ऐन मौके पर तकनीकी खराबी आने के कारण हेलीकॉप्टर स्टार्ट नहीं हो सका.

तकनीकी खराबी के कारण खराब हुआ हेलीकॉप्टर

आनंन-फानन में सम्राट चौधरी को एस्कॉर्ट मुहैया कराया गया. हेलीकॉप्टर के पायलेट ने बताया की, स्टार्टिंग में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके कारण हेलीकॉप्टर स्टार्ट नहीं हो सका है. वहीं, हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तनाती की गई है, ताकि हेलीकॉप्टर को कोई नुकसान ना पहुंचाई जा सके. वहीं, हेलीकॉप्टर सही नहीं होने की दशा में डिप्टी सीएम और मंत्री सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने पूर्व IPS किशोर कुणाल के निधन पर जताया शोक, हाजीपुर के कोनहारा घाट पर कल होगा अंतिम संस्कार