Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर हमला बोला है. आज रविवार (2 फरवरी) को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि, “लालू यादव के परिवार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. हम यहां जगदेव बाबू (जगदेव प्रसाद) की जयंती पर आए हैं. लालू यादव ने जगदेव बाबू के नारे पर वोट लिया, उन्होंने सिर्फ़ अपने परिवार के लिए काम किया है. लालू यादव या उनका परिवार सिर्फ़ बिहार को लूट सकता है, अपने और अपने परिवार के लिए.”
बाबू जगदेव को कहा जाता है बिहार का लेनिन
बाबू जगदेव प्रसाद ( 2 फरवरी 1922 – 5 सितम्बर 1974) भारत के बिहार प्रान्त में जन्मे के एक क्रन्तिकारी राजनेता थे. इन्हें ‘बिहार लेनिन’ के नाम से जाना जाता है, जिन्होने एक अच्छे समाज को गढ़ने में जी जान लगा दिया. राजद हो या जदयू सभी राजनीतिक दल जगदेव प्रसाद की विरासत पर कब्जा जमाने के लिए बिहार की सियासी पार्टियों में होड़ मची रहती है.
बिहार के लेनिन’ कहे जाने वाले बाबू जगदेव प्रसाद कहते थे कि आज का हिंदुस्तानी समाज साफ तौर से दो भागों में बंटा हुआ है- दस प्रतिशत शोषक और नब्बे प्रतिशत शोषित. यह इज़्ज़त और रोटी की लड़ाई हिंदुस्तान में समाजवाद या कम्युनिज़्म की असली लड़ाई है. भारत का असली वर्ग संघर्ष यही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें