Deputy CM Samrat Chaudhary: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज शनिवार (12 अप्रैल) को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बिहार में शराबबंदी कानून पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि, सरकार और पुलिस मिलकर बिहार में शराब की तस्करी करा रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि, शराबबंदी कानून के आड़ में चालीस हजार करोड़ का इकॉनमी चल रही है, जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है.
तेजस्वी के इस बयान पर अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, लालू यादव का परिवार पूरी तरह से शराब माफिया से जुड़ा हुआ है.
‘पूरा परिवार शराब माफिया से जुड़ा’
पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, हम जानते हैं कि तेजस्वी शराब माफिया को टिकट देते हैं. लालू प्रसाद यादव का परिवार पूरी तरह से शराब माफिया से जुड़ा हुआ है. गोपालगंज, सीवान में दिए गए टिकट जैसे कई ऐसे उदाहरण हैं. वहीं बिहार चुनाव पर उन्होंने अपने पहले बयान को दोहराते हुए कहा, नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होंगे और बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
‘अराजकता के प्रतीक हैं लालू यादव’
सम्राट चौधरी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि, लालू यादव अराजकता के प्रतीक हैं. आरजेडी के शासनकाल में बिहार में एक भी काम नहीं हुआ. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि, आजादी के बाद से 2005 तक बिहार में 10 विश्वविद्यालय थे. लालू यादव के राज में कितने विश्वविद्यालय खुले? एनडीए के शासनकाल में 2005 से लेकर 2025 तक कई विश्वविद्यालय खुले. बिहार में 33 विश्वविद्यालय हैं. उन्होंने कहा, आरजेडी के शासनकाल में बिहार के लिए क्या किया गया, यह तो वे लोग बताएं.
ये भी पढ़ें- पटना में 17 अप्रैल को महागठबंधन की बड़ी बैठक, पहली बार कृष्णा अल्लावरू से मिलेंगे तेजस्वी यादव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें