कुंदन कुमार/पटना: पथ निर्माण विभाग के द्वारा आज पटना के कौटिल्य नगर कॉलोनी रोड (आशियाना मोड़-बीएमपी रोड से ईदगाह तक एवं नेहरू पथ (पिलर नं.-28) से आशियाना-बीएमपी रोड तक का शिलान्यास और बिहार वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी बाईपास रोड ( वेस्ट ऑफ कंफेड ऑफिस से मैकेनिकल वर्कशॉप तक) का उद्घाटन किया गया.
नई योजनाओं का उद्घाटन
इस मौके पर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री निर्माण मंत्री नितिन नवीन, दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बेली रोड से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़कों का नए ढंग से शिलान्यास कर दिया गया और एयरपोर्ट को कई सुविधा देने के लिए नई योजनाओं का उद्घाटन करने का काम किया गया.
‘पासी समाज के लोगों को जेल भिजवाने का कर रहे काम’
वहीं, जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से पूछा गया कि जिस तरह से तेजस्वी यादव ने कहा है कि जब उनकी सरकार बनेगी, तब वह ताड़ी पर से प्रतिबंध हटा देंगे. इसका जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि वह लोग कानून बनाकर पहले तो लोगों को जेल में भेजता है और उसके बाद कहता है कि हम छुड़ा देंगे, जब शराबबंदी कानून बन रहा था, तो उस दिन आपने इसका विरोध क्यों नहीं किया था, लालू प्रसाद जी का परिवार कानून बनाकर पासी समाज के लोगों को जेल भिजवाने का काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Jobs News: बिहार पुलिस SI निषेध भर्ती की परीक्षा तारीख घोषित, जानें कब होगा आपका EXAM
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें