
Bihar News: बिहार विधानपरिषद में आज मंगलवार (25 मार्च) को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने खूब हंगामा किया. राजद के सदस्यों ने बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने और आरक्षण को 9वीं सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया और कूछ देर बाद सदन से वॉक आउट कर गए. राजद के इस रवैये पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी काफी खफा नजर आए. सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने तेजस्वी यादव और राजद पर जमकर हमला बोला है.
‘राजनीतिक रोटी सेंक रही राजद’
सम्राट चौधरी ने कहा कि, ‘अज्ञानी हैं ये लोग. नीतीश कुमार जी की सरकार को तेजस्वी सरकार लिखते थे. ये लोग गंडागर्दी से सरकार बदलना चाहते हैं, जो संभव नहीं है. सरकार बदलने का फैसला जनता करती है.’ सम्राट चौधरी बोले, ‘लालू जी! आप कितना भी कर लें, जनता जब कहेगी, तभी बिहार की सरकार बदलेगी.’
डिप्टी सीएम ने कहा कि, एनडीए ने आपको और आपकी पत्नी (लालू-राबड़ी) को 5 बार हराने का काम किया है और आपके बेटे तेजस्वी यादव को भी 3 बार हरा चुके हैं. यही लोकतंत्र की ताकत है. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार विधान मंडल ने सर्वसम्मति से 65% आरक्षण का प्रस्ताव पारित किया गया था. इसमें किसी का विरोध नहीं है, लेकिन राजद इसमें अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहा है.
राजद के वॉक आउट पर कही ये बात
राजद विधायकों के सदन से वॉक आउट करने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, स्वाभाविक है उनके पास तो कोई जवाब है नहीं. 65% आरक्षण का विरोध आखिर किसने किया है? यह हम जानना चाहते हैं. 65% आरक्षण का समर्थन सभी लोगों ने किया. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब प्रस्ताव आया, सभी ने समर्थन किया था.
ये भी पढ़ें- ‘ई बेचारी को कुछ आता है’, राबड़ी देवी के खिलाफ फिर से पर्सनल हुए सीएम नीतीश, कहा- जब लालू रिप्लेस हो रहे थे तो इसे…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें