सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज मोतिहारी के मधुबन में पूर्व मंत्री सीताराम सिंह के पुण्यतिथि में शामिल होने पहुंचे। उनके साथ सांसद राधमोहन सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी विद्यायक राणा रंधीर सिंह के द्वारा उनके पैतृक गांव बंजरिया में किया गया।

इस मौके पर अपराधियों के मन में खौफ जमाते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, पहले हमें वित्त विभाग का जिम्मा दिया गया था पर अब मुझे दूसरी जिम्मेवारी मिली है और इसबार हम अपराधियो का कचरा साफ कर रहे हैं। आज इस मंच से भी यह कह रहे हैं कि चाहे कोई अपराधी विदेश भी भाग जाए, उसे उस बिल से निकालना है और जेल में डालना है। अब कोई भू-माफिया, बालू-माफिया बच नहीं सकता।

साथ ही विकास के मुद्दे पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, इस बार जनता ने हमें 202 सीट दिया है और हमारा संकल्प है कि अब कोई बिहार का प्रवासी मजदुर बिहार से बाहर नहीं जाएगा। उसे बिहार में ही काम दिया जाएगा।

गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भले ही अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का दावा कर रहे हों, लेकिन सच्चाई ठिक इसके पलट है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से अपराध चरम पर है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाएं लगातार घट रही हैं।

ये भी पढ़ें- ‘बिल्कुल मत बोलिएगा…’, चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को धो डाला! राजद के हार का कारण भी बताया