कुंदन कुमार, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार (31 अगस्त) को अपने रेडियो क्रार्यक्रम मन की बात के 125 वें एपिसोड में लोकल फॉर वोकल पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल की अपील की और कहा कि गर्व से कहो कि ये स्वदेशी है। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने पीएम के इस कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना और मीडिया से बातचीत में कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
मन की बात पर डिप्टी सीएम का बयान
सम्राट चौधरी ने कहा कि, देश की संस्कृति, भारत के अंदर खेल की भावना, कैसे इस देश के इंजीनियर पूरे देश को भी मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं। भारत श्रेष्ठ हो रहा है, इसको लेकर ‘मन की बात’ में चर्चा हुई। भारत के प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में बताया।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक चर्चा
डिप्टी सीएम ने कहा कि, कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रधानमंत्री मोदी ‘मन की बात’ में चर्चा करते हैं। कैसे भारत सर्वश्रेष्ठ हो रहा है। भारत के लोगों का भाग उदय हो रहा है। इसकी चर्चा हुई। भारत को श्रेष्ठ और मजबूत बनाने में प्रधानमंत्री मोदी का जो लगातार योगदान हो रहा है, उससे दिख रहा है कि भारत में कितना विकास हो पा रहा है ।
राहुल की यात्रा को बताया गाली-गलौज यात्रा
वहीं, राहुल की वोटर अधिकार यात्रा पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, राहुल गांधी का गाली गलौज यात्रा कल समाप्त होने वाला है। उन्होंने सवाल करते हुए राहुल गांधी से पूछा कि 55 वर्षों से इस देश में गांधी परिवार का राज रहा। जंगल राज के जो दूसरे युवराज के माता-पिता का15 सालों तक राज रहा। बिहार को नर्क में धकेलने का काम कांग्रेस और राजद ने किया।
उन्होंने कहा कि, बिहार की सड़कों पर राहुल गांधी चले, उनको आनंद आया होगा। एनडीए की सरकार द्वारा बनाए हुए सड़क पर चले। बिहार में बिजली और विकास को उन्होंने देखा होगा, उस पर उनको चर्चा करनी चाहिए थी। बिहार में सुशासन स्थापित है, उस पर चर्चा करनी चाहिए।
राहुल-तेजस्वी ने खराब किया बिहार का माहौल
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, राहुल गांधी ने बिहार में आकर माहौल खराब करने का काम किया। प्रधानमंत्री के मां को अपशब्द बातों का प्रयोग उनके मंचों से किया गया। यह लोग लोकतंत्र के नहीं, राजतंत्र के लोग हैं। बिहार का माहौल खराब करने का काम राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मिलकर किया। राजतंत्र वाला नहीं सोचता है कि कोई गरीब चाय वाला का बेटा प्रधानमंत्री बने।इसलिए उनकी मां को गाली देने का काम किया।
ये भी पढ़ें- PM मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में राहुल और तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, भभुआ सिविल कोर्ट में दायर हुई याचिका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें