रायपुर. डिप्टी सीएम अरुण साव ने गौ तस्करी पर बनाए गए नए नियम को लेकर कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री साव ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह मौत पर राजनीति करती है. डिप्टी सीएम साव ने कहा कि कांग्रेस अनावश्यक रूप से राजनीति करती रही है. तथ्य और वस्तु स्थिति जाने बिना भ्रम फैलाने का काम करती है. छत्तीसगढ़ की जनता ने बार-बार इन्हें परखा है. कांग्रेस ने जनता के हितों की खिलाफ जाकर अन्याय किया है. कांग्रेस पार्टी की यही चाल और चरित्र है. इसके अलावा उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

डिप्टी सीएम साव ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की है. उनके अपने लोग गौ तस्करी में शामिल थे. सरकार के संरक्षण में गौ तस्करी हो रही थी लेकिन हमारी सरकार गौतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कटिबंध है, इसलिए यह नियम बनाए गए हैं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम साव ने गौ तस्करी मामलों में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

वहीं आगामी विधानसभा सत्र को लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है. प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य के हित में निर्णय लेकर काम कर रही है और विपक्ष को हर मुद्दों पर जवाब देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि सदन चर्चा के लिए है. सदस्य अपने मुद्दे उठाएं, सरकार हर मुद्दे पर जवाब देने को तैयार है.

उपमुख्यमंत्री साव ने प्रदेश के नगरी निकायों को मिलने वाले 5 राष्ट्रीय पुरस्कार को लेकर आभार जताया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को पांच पुरस्कार मिलने जा रहे हैं. सूडा के साथ चार नगरी निकाय को पुरस्कार मिलेगा. स्वरोजगार, आजीविका और शहरी रोजगार की दिशा में यह पुरस्कार मिलने जा रहा है. यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है. विभागीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को सम्मान के लिए आभार है.

धनेन्द्र साहू ने डिप्टी सीएम के बयान का किया पलटवार

वहीं डीसीएम अरुण साव के  कांग्रेस मौत पर राजनीति करती है वाले बयान पर विपक्ष के धनेन्द्र साहू ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, डायरिया से हुई मौतों को छुपाने षड्यंत्र हो रहा है. भाजपा ज़िम्मेदारी न लेना पड़े, इसलिए झूठी रिपोर्ट देकर जनता को गुमराह कर रही है. बीमारियों से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी किया जाना चाहिए था. ये दायित्व निभाने में फेल है और आरोप कांग्रेस पर लागा रहे हैं.