रायपुर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले छत्तीसगढ़ भी पूरा राममय हो गया है. इस बीच छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि पांच सौ सालों की लंबी प्रतीक्षा के बाद यह घड़ी आई है. सरकार के साथ-साथ लोगों में उल्लास का माहौल है. इसे भी पढ़ें : राम मय हुआ भगवान राम का ननिहाल: आज छत्तीसगढ़ में बनेंगे 3 विश्व रिकॉर्ड, कल नवा रायपुर के चौक-चौराहों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का होगा लाइव प्रसारण

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने राम वन गमन पथ के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि यह भाजपा सरकार के समय की योजना है. जहां राम पर आस्था का सवाल है. कांग्रेस के लोग जो इसे लेकर कई तरह का सवाल खड़े किए हैं. उन पर क्या बात की जाए.

इसे भी पढ़ें : जैजैपुर रामनामी मेला : रामनामियों ने बताया- हमारे पूर्वजों ने 150 साल पहले बता दिया था, इसी तिथि पर बनेगा श्रीराम का भव्य मंदिर

वहीं कांग्रेस के सुंदरकांड का पाठ कराए जाने के सवाल पर अरुण साव ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो कांग्रेसी जनेऊ पहनकर निकल जाते हैं. राम के प्रति उनकी निष्ठा नहीं है. राम के नाम का इस्तेमाल राजनीति के लिए करते हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक