नितिन नामदेव, रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा के बीच सोशल मीडिया में कार्टून युद्ध शुरू हो चुका है. इसके साथ ही कांग्रेस के भाजपा पर राजनीति के स्तर को नीचा गिराने से सवाल पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में किसने राजनीति का स्तर गिराया, प्रशासनिक स्तर को गिराया, यह जनता देख रही है. नैतिकता की बात करना कांग्रेस को शोभा नहीं देता है. इसे भी पढ़ें : भाजपा के कार्टूनों के जवाब में कांग्रेस ने भी जारी किया कार्टून, संस्कृत के इस श्लोक का दिया हवाला…

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि चिंतामणि महाराज एक बड़े वर्ग के सम्माननीय हैं. कांग्रेस में वे लंबे समय तक रहे, और भाजपा में अब उनके घर वापसी हुई है. समाज के बहुत सम्माननीय व्यक्ति हैं, इसलिए उनके लिए इस तरह की बातें करना कांग्रेस को शोभा नहीं देता.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने चुनाव की तारीखों के एलान को लेकर कहा कि भाजपा पूरी तरह से मजबूती से चुनाव की मैदान में है. वहीं कांग्रेस के ऐसे हालात हैं कि प्रत्याशी तय नहीं कर पा रहे. कांग्रेस की टिकट पर कोई लड़ने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाले में फँसी BRS नेता के कविता, ईडी ने लिया हिरासत में…

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. विधानसभा के चुनाव समाप्त होते ही भाजपा लोकसभा की तैयारी में जुट गई थी. लगातार बैठक हो रही हैं. विधानसभा के सम्मेलन पार्टी ने शुरू कर दिए हैं. प्रत्याशी भी घोषित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने आम जनता के जीवन में परिवर्तन लाने का प्रयास किया है. इसलिए आम जनता ने तय किया है कि तीसरी बार देश की बागडोर प्रधानमंत्री मोदी को सौंपेंगे.

इसे भी पढ़ें : यहां नल है, पर जल नहीं: छत्तीसगढ़ के इस गांव में हैंडपंप उगल रहे लाल पानी, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे 350 परिवार, ‘झरिया’ से बुझा रहे प्यास

वहीं प्रशासनिक फेरबदल पर कांग्रेस के बयान पर अरुण साव ने कहा कि प्रशासनिक फेरबदल रूटिंग के प्रशासनिक काम है. कांग्रेस देश के विकास पर छत्तीसगढ़ के विकास पर बात करे. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. आम लोगों के जीवन में कैसे परिवर्तन आया है. इन मुद्दों पर कांग्रेस बात करे. कांग्रेस आज मुद्दाविहीन है, नेतृत्व विहीन है, और नियत विहीन है, इसलिए आज कोई कांग्रेस की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ना चाह रहा है.