रायपुर. विधानसभा और लोकसभा में मिली हार को लेकर कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक पर डीसीएम अरुण साव ने तंज कसा है. साव ने कहा, सभी राजनीतिक दल को अपनी आंतरिक बैठक का अधिकार है. कांग्रेस हार पर समीक्षा करेगी. हार का ठीकरा किस पर फूटेगा, यह देखने वाली बात है.

सीएम विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे को लेकर साव ने कहा, सीएम दिल्ली दौरे पर हैं. संगठन की लगातार बैठकें हैं. बैठकों में अलग-अलग संगठनात्मक विषयों पर बातचीत होगी. मानसून सत्र में कांग्रेस कई मुद्दे उठाएगी, इस पर डिप्टी सीएम साव ने कहा, सरकार हर मुद्दों का जवाब देने के लिए तैयार है. कांग्रेस प्रदेश के वातावरण को खराब करने की कोशिश कर रहा. कांग्रेस की राजनीति को छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.

बीजेपी सरकार ने नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया, कांग्रेस के इस बयान पर अरुण साव ने कहा, पांच साल में छत्तीसगढ़ की जानता ने देखा. कांग्रेस ने कुछ नहीं किया और उन्हें घर बैठा दिया. वो अपनी बातें न कहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक