नितिन नामदेव, रायपुर। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के पार्टी गुटबाजी के कारण विधानसभा चुनाव में मिली हार वाले बयान पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जनता ने हराया है. आपसी गुटबाजी का भी मसला है. प्रदेश अध्यक्ष की टिकट काटकर उन्हें टिकट दी गई. कई जगहों पर यही हाल है. कवासी लखमा की क्रिया विधि अजीब रही है. इसे भी पढ़ें : सोना कितना सोना है… ऐतिहासिक उछाल के साथ दस ग्राम सोने की कीमत 210,000 रुपए पार…

देखा भूपेश का वायरल वीडियो

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के वायरल वीडियो पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मैंने भी देखा है. जो और लोग उनके साथ गए, उन्होंने टोपी नहीं लगाई. परंपराओं का पालन करना चाहिए. भले ही राम मंदिर के निर्माण पर आप अयोध्या नहीं गए, लेकिन आप अगर कहीं दर्शन में जा रहे हैं, तो परंपराओं को समझना होगा. वर्तमान में प्रचलित परंपरा को मनाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : CG Weather News : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कई हिस्सों में तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश, अगले दो दिनों तक के लिए चेतावनी जारी

बस्तर में होनी चाहिए शांति

नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने की बात पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वार्ता के लिए हर क्षण सरकार तैयार है.
बस्तर में शांति स्थापित होनी चाहिए. नक्सली गतिविधियां समाप्त होनी चाहिए. गांव-गांव तक विकास पहुंचना चाहिए. विकास की गंगा पहुंचाने सरकार प्रतिबद्ध है. वार्ता से यह शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त किया जाएगा.