कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जरिए वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सौंपी रिपोर्ट पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने नकुलनाथ-कमलनाथ को बीजेपी पार्टी में शामिल होने का खुला आमंत्रण दिया है. डिप्टी CM देवड़ा ने फूल सिंह बरैया के दलितों और मुस्लिमों की BJP सरकार द्वारा गर्दन काटे जाने वाले बयान पर भी तीखा पलटवार करने के साथ भोजशाला जांच पर बड़ी बात कही है.
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का कहना है कि इससे बहुत अच्छा असर पूरे देश में देखने के लिए मिलेगा. अलग-अलग इलेक्शन के दौरान समय काफी खराब होता है. जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, बाई इलेक्शन के दौरान इस नए कदम से काफी समय बचेगा, आर्थिक दृष्टि से भी काफी फायदा होगा और सबसे ज्यादा प्रशासन को भी लोगों के काम करने के लिए काफी वक्त मिलेगा. ऐसे में जब एक बार सभी के चुनाव हो जाएंगे तो फ्री होकर सभी काम भी कर पाएंगे. पूर्व राष्ट्रपति ने रिपोर्ट पेश कर दी है, इसका हम स्वागत करते हैं.
भोजशाला सर्वे पर बोले डिप्टी सीएम
मध्य प्रदेश की भोजशाला सर्वे को लेकर डिप्टी सीएम ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इन सभी मामलों की जांच चल रही है. जो भी जांच का निर्णय होगा, उस पर ही निर्णय लिया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि सभी ने देखा है कि अयोध्या का मामला भी कितने लंबे वक्त चला और आखिरकार फैसला हुआ, ऐसे ही धीरे-धीरे सभी फैसले सामने आ जाएंगे.
29 सीटों पर जीत का दावा: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा भी किया है. उनका कहना है कि प्रदेश की सभी 29 सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करने वाली है. वहीं कांग्रेस किसी भी दिग्गज को चुनावी मैदान में उतार ले चाहे वह नकुलनाथ या कोई भी हो सभी चुनाव हारने वाले हैं. यही वजह है कि कांग्रेस के कई नेता हर रोज हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. हम भी उनका स्वागत कर रहे हैं. क्या नकुलनाथ इलेक्शन से पहले बीजेपी में शामिल होंगे, इस सवाल पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा है कि हम उनका स्वागत करते हैं यदि वह हमारी पार्टी में आते हैं. इस मामले में शीर्ष नेतृत्व भी निर्णय लेगा. मैं सभी को खुले मन से आमंत्रित करता हूं जो भी बीजेपी पार्टी में शामिल होना चाहता है हमारी पार्टी के द्वार खुले हैं.
हरदा पीड़ितों को कोई कमी नहीं होगी: डिप्टी सीएम
राहुल गांधी द्वारा हरदा ब्लास्ट पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का कहना है कि सरकार खुद अपना निर्णय लेकर उस दिशा में काम कर रही है. पीड़ितों को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी है. जहां पीड़ितों को मदद करना है वहां पर पूरी मदद कर रहे हैं, जहां उनके उपचार की जरूरत थी वह भी व्यवस्था की गई. जहां आर्थिक सहायता की जरूरत थी वहां भी उस मदद को उन तक पहुंचाया गया है.
फूल सिंह बरैया के बयान पर किया पलटवार
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भांडेर से कांग्रेस विधायक और भिंड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के उस बयान पर भी तीखा पलटवार किया है. जिसमें फूल सिंह ने कहा था कि केंद्र में यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर आएगी तो सबसे पहले दलित और मुसलमानों की गर्दन काटेगी. इस पर पलटवार करते हुए जगदीश देवड़ा ने कहा कि जिस प्रकार की उनका सोच सामने आई है, लोकसभा का चुनाव लड़ने वाला जनप्रतिनिधि इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करेगा यह ठीक नहीं है. उनकी सोच पता नहीं केसी है? लेकिन हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की कमान जबसे संभाली है तब से देश की दिशा और दशा सुधारने का काम उन्होंने किया है. कोई भी भेदभाव उन्होंने नहीं किया है.
पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात
डिप्टी सीएम ने कहा कि हिंदुस्तान भर के जितने भी गरीब लोग हैं, जो खुले आसमान के नीचे रहकर कीड़े मकोड़े की जिंदगी जीने के लिए मजबूर थे. आजादी के 75 साल में पहली बार ऐसा मौका है जब उनके सर पर खुद का मकान पीएम मोदी के कारण ही बन सका है. मोदी जी ने किसी के भी साथ जाति भेदभाव नहीं किया है. हिंदू मुस्लिम सिख इसाई अनुसूचित जाति जनजाति किसी वर्ग विशेष को मकान नही दिये. उन्होंने सभी चीजों से ऊपर हटकर जिनके पास मकान नहीं है उन सभी को दिये, उनके आरोप और बयान बेबुनियाद है.
डीजल-पेट्रोल के दामों में कमी पर जताई खुशी
देश में पेट्रोल डीजल के दामों में 2 रुपये की कमी किए जाने के फैसले पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने खुशी जाहिर की. वहीं MP के आसपास के राज्यों की अपेक्षा मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत ज्यादा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जानकारी मेरे विषय में आई है. समय पर इस विषय पर हम चर्चा जरूर करेंगे और निणर्य लेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक