लखनऊ। विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा है. सदन के पटल पर आज कई विधेयक रखे गए. जिनमें से कई विधेयकों को मंजूरी भी मिल गई है. सदन के दूसरे दिन कार्यवाही में भी नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव नहीं शामिल हुए. जिसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मैनपुरी में दौड़ते-दौड़ते बहुत थक गए हैं, वह विपक्ष के नेता की भूमिका नहीं अपनी थकान उतारने के लिए आराम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें– निकाय चुनाव के प्रत्याशी जल्द घोषित करेगी सपा, अखिलेश यादव ने कहा- जहां बीजेपी के मेयर थे वहां ज्यादा फैला डेंगू
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव प्रचार तो हम लोग भी कर रहे थे. सीएम योगी भी कर रहे थे हमारे और भी बहुत सारे मंत्री और तमाम विधायक कर रहे थे. बावजूद इसके वो सब सदन की कार्यवाही हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन उन्होंने क्यों हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि उनको थकान है आराम चाहिए.
इसे भी पढ़ें– UP News: आज भी हंगामेदार रहा सदन, विधानसभा में पास हुए कई विधेयक
तीन सीटों पर हुए मतदान को लेकर केशव प्रसाद ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव में BJP की विजय अस्पष्ट दिखाई दे रही है. BJP के लोग 8 तारीख की प्रतिक्षा कर रहे हैं. जब परिणाम आएगा तो हमें पूरा विश्वास है कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि सपा को जितनी मेहनत इस उपचुनाव में करनी पड़ी है उतनी कभी नहीं करनी पड़ी थी. इसके पहले सपा के तमाम नेता एक दो रैलियां कर चले जाते थे, लेकिन इस बार गांव गली जाकर प्रचार करना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें– UP विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, CM योगी ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक