Mokama Shootout: मोकामा में हुए गैंगवार को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. एक तरफ जहां विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर हमलावर है. वहीं, दूसरी ओर सत्ता पक्ष बचाव में उतर आया है. इस बीच मोकामा में बुधवार और आज शुक्रवार को हुई गोलीबारी को लेकर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कानून तोड़ने वाले नहीं बचेंगे- डिप्टी सीएम
विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि, गलत करने वाले बचेंगे नहीं. पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पूरी सजगता के साथ कानून का राज स्थापित कर रही है. छोटी-मोटी घटनाओं पर भी सरकार की नजर है. कानून तोड़ने वाले बचेंगे नहीं. प्रशासन ईमानदारी से लगा हुआ है.
लेसी सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना
वहीं, बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने मोकामा गैंगवार पर कहा कि, विपक्ष को अपने समय को याद करना चाहिए. आज तो कानून का राज है. पुलिस अपना काम कर रही है. पहले के राज में क्या होता था, बिहार की जनता सब जानती है. कोई भी हो, सब के लिए कानून सम्मत कार्रवाई होगी.
तेजस्वी ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस गैंगवार को लेकर बिहार सरकार पर लगातार हमलावर हैं. तेजस्वी नेइस तरह की घटना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है. तेजस्वी ने कहा था कि, मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है. इस घटना को लेकर उनको सामने आकर बयान देना चाहिए. पटना से सटे मोकामा में 200-200 राउंड गोलियां चलती हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है? फायरिंग के बाद अपराधी मीडिया में आकर बयान दे रहे हैं. बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने लिया बड़ा फैसला, ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा टिकट, पार्टी नेताओं में मची खलबली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें