Deputy CM Vijay Kumar Sinha: भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव के बीच देशभर से विभिन्न खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के एक बड़ा बयान दे दिया है, जिसे आने वाले दिनों में विपक्ष मुद्दा बनाते हुए बीजेपी पर हमला कर सकता है. दरअसल सिन्हा ने कहा कि, उन्हें सिवान के जवान रामबाबू सिंह के पार्थिव शरीर के पटना पहुंचने की जानकारी नहीं थी.
‘बीमारी के कारण हुई जवान की मौत’
दरअसल आज बुधवार (14 मई) को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खनन विभाग की उपलब्धियों और राजस्व की जानकारी दे रहे थे. इस दौरान पत्रकारों ने पूछा कि जवान के पार्थिव शरीर के पटना हवाई अड्डे पहुंचने पर राज्य सरकार की ओर से कोई मौजूद क्यों नहीं था? इसके जवाब में सिन्हा ने कहा कि, देश की सीमा की रक्षा करने वाले सैनिक को सभी दिल से श्रद्धांजलि देते हैं. उन्होंने बताया कि, जवान का निधन बीमारी के कारण हुआ और सरकार को इसकी सूचना नहीं मिली.
सिन्हा ने कहा कि, बिहार सरकार शहीदों के प्रति संवेदनशील है और सूचना मिलने पर श्रद्धांजलि देने पहुंचती है. यदि उन्हें जानकारी होती, तो वह सबसे पहले वहां पहुंचते. उन्होंने कहा कि, अधिकारियों को समय पर सूचना नहीं मिलने के कारण यह चूक हुई.
पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में लगी थी गोली
बता दें कि छपरा के बाद बिहार के सीवान के रहने वाले बीएसफ के जवान रामबाबू सिंह को 12 मई को सीजफायर के बाद पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में गोली लग गई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई और वह देश के लिए शहीद हो गए. वह जम्मू-कश्मीर के एक सीमावर्ती इलाके में तैनात थे. वहीं, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा जवान के मौत को बिमारी का कारण बता रहे हैं.
‘तेजस्वी को नहीं करनी चाहिए राजनीति’
आज बुधवार को शहीद रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा था. इस मौके पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और पूर्व एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह हवाई अड्डे पर मौजूद थे. लेकिन सरकार की ओर से कोई मंत्री या नेता मौजूद नहीं था. सिन्हा ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि, उनकी सजगता बनी रहे, लेकिन उन्हें इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर ध्यान रखा जाएगा.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें