Bihar News: मुजफ्फरपुर की ऐतिहासिक धरती पर किसान कल्याण संवाद सह युवा किसान सम्मान समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ. यह आयोजन राज्य के किसानों के लिए प्रेरणा और नवाचार का प्रतीक बनकर उभरा. समारोह की अध्यक्षता बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की. उनके साथ मंच पर सांसद वैशाली वीणा देवी, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता तथा कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल की उपस्थिति रही.

कृषि सुधारों की प्रशंसा की

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे कृषि सुधारों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आज किसान केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि देश के आर्थिक इंजन का आधार बन चुका है. उन्होंने कहा कि ‘जय जवान, जय किसान’ को अब ‘जय अनुसंधान, जय नवाचार’ से जोड़ दिया गया है. किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि, ड्रोन तकनीक, प्राकृतिक खेती और एफपीओ जैसी योजनाएं मील का पत्थर साबित हो रही हैं.

योजनाओं की दी जानकारी 

वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए बताया कि जीविका, कृषि रोडमैप और हर खेत तक सिंचाई जैसी योजनाओं ने बिहार के किसानों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा दी है. उन्होंने कृषि बजट में चार गुना बढ़ोतरी, जैविक खेती के लिए विशेष पैकेज और डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन जैसी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: उत्तर कोयल नहर परियोजना को मिला नया जीवन, जल्द लगेगा कुटकु डैम में फाटक