कुंदन कुमार/पटना: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बुद्धा स्मृति पार्क पहुंचे, जहां पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज भगवान बुद्ध जो विष्णु अवतार के रूप में सनातन के संतान इनको पूजते हैं और भगवान बुद्ध ने ‘बुद्धम शरणम गच्छामि’ का जो मंत्र दिया है, वह विश्व को शांति देता है और असुर प्रवृत्ति के लोगों को बेचैनी. 

‘युद्ध नहीं, बुद्ध चाहिए’

आगे उन्होंने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस मंत्र को युद्ध नहीं, बुद्ध चाहिए, शांति चाहिए. लेकिन असुर प्रवृत्ति के नाश के लिए भगवान बुद्ध ने भी कहा है कि शस्त्र और शास्त्र दोनों से सबल होना चाहिए और आज बुद्ध पूर्णिमा के दिन पूरे मां भारती के संतानों को हमारी शुभकामना है और भगवान बुद्ध बिहार की धरती से जो संदेश दिए हैं, विश्व ने इसे स्वीकार किया.

‘मानवता के हितैषी नहीं है’

छपरा के शाहिद जवान पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर असुर प्रवृत्ति के मानसिकता के लोग जिस तरह से आतंकवाद को पोषित करके और हमें मां भारती के संतानों को युद्ध में वीरगति प्राप्त कर रहे हैं. हम उनको नमन करते हैं. श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और यह मानसिकता को पूरा विश्व प्रवृत्ति के आतंकवाद के मानसिकता को निंदा करता है, ऐसे लोग कहीं भी मानवता के हितैषी नहीं है.

‘नेचर सिग्नेचर नहीं बदलता है’

भारत-पाकिस्तान की बैठक पर उन्होंने कहा कि नेचर सिग्नेचर नहीं बदलता है. पाकिस्तान पैर भी पकड़ेगा और पीछे से घाट भी करेगा. इसकी मानसिकता कंगाली के कारण युद्ध में भिखारी के रूप में यह भीख मांग कर हमेशा भारत को परेशान करेगा. इसका स्थाई समाधान हर विश्व स्तर पर सोचने की जरूरत है कि आतंकवाद के घर को समाप्त करने की जरूरत है. 

‘विपक्ष अपनी भूमिका निभाती हैं’

विपक्ष के पार्लियामेंट में बैठक की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका निभाती हैं, लेकिन देश को एकजुटता की जरूरत है. हर मां भारती के संतान को एकजुटता के साथ आतंकवाद के बीच खड़ा रहा है, यह बेमिसाल है और आगे भी सभी मां भारती के संतान अपने सक्षम नेतृत्व के साथ खड़ा रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: देशद्रोही पोस्ट पर बड़ा एक्शन! इस्माइलपुर के युवक को पुलिस ने दबोचा