रायपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. ताजा घटनाक्रम में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने हमला बालते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में मोहम्मद अकबर, ढेबर सरकार चलाते थे. भूपेश को वोट देना यानि मोहम्मद अकबर को वोट देना है. इसे भी पढ़ें : loksabha Election 2024 : दूसरे चरण के मतदान पर नक्सलियों का साया, बंद के आह्वान का दिख रहा छिटपुट असर

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से भूपेश बघेल लड़ रहे हैं. इनको वोट देना यानी कि मोहम्मद अकबर को वोट देना है. पांच सालों तक सरकार चलाते समय उन्होंने सरकार नहीं चलाई. सरकार चलाई अकबर ने, ढेबर ने, और उनकी जो सरकार चली है तो क्या अंधाधुन हुआ है, सब जान रहे हैं. किस तरह से तुष्टीकरण की  कांग्रेस की नीति परवान चढ़ी थी, सब जानते हैं.

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कवर्धा में भगवा ध्वज के संदर्भ में जो विवाद हुआ था, भगवा ध्वज का अपमान हुआ था, उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था.  बिरनपुर में जो घटना हुई थी, उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. कभी उन्होंने नहीं पूछा. सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के चलते, सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति के चलते.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा ने भी भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं, और राजनांदगांव लोकसभा से उम्मीदवार हैं. आप सबको मालूम है इस प्रदेश में 16 माह से उनकी पूर्व सचिव सौम्या चौरसिया गिरफ्तार है. लगातार भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार है.

प्रदेश महामंत्री एक तरफ अभी आप सब लोग देखे राजनांदगांव में जहां के पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान के ऊपर भी लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं. मैं आम जनता से पूछना चाहूंगा कि इस प्रदेश में भूपेश बघेल यानी छत्तीसगढ़ को लूटने वाले एक तरफ नवाज खान है, एक तरफ सौम्या चौरसिया है. क्या हम इसको वोट देंगे?

देखिए वीडियो –