रायपुर। नक्सली कमांडर बारसे देवा के समर्पण पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश थी कि छत्तीसगढ़ में पुर्नवास हो, लेकिन तेलंगाना में हो रहा है, यह भी ठीक है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा था. अब मन परिवर्तन के बाद आज वह औपचारिक रूप से सरेंडर करेगा. सब कुछ मार्च 26 के लक्ष्य के तहत हो रहा है. देश से नक्सलवाद रूपी नासूर समाप्त हो रहा है.

कर्मयोगी अभियान और जनजातीय विकास पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मयोगी अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के कई जनजातीय बहुल गांवों का चयन हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इन क्षेत्रों के विकास के लिए काम कर रहे हैं. प्रदेश में करीब ढाई लाख की आबादी वाले इलाकों में सड़क, अस्पताल, एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं पहुंचाई जा रही है. पीएम जनमन योजना समेत अन्य योजनाओं से पिछड़े इलाकों को मुख्यधारा में लाया जा रहा है.
चैतन्य के जमानत पर कसा तंज
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इसके साथ चैतन्य बघेल की जमानत पर भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा रखना चाहिए. चाहे न्यायालय हो या चुनाव आयोग. सभी पर विश्वास जरूरी है. यह पूरी तरह न्यायिक प्रक्रिया का विषय है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


