नितिन नामदेव, रायपुर। राज्य में क़ानून व्यवस्था पर बढ़ते सियासी तनाव के बीच उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने छह महीने के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के आधार पर उन्होंने नक्सलवाद से बेहतर तरीके निपटने का दावा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के कार्यकाल में किसी का केस दर्ज नहीं हुआ है, और बचा है, तो उस पर भी मामला दर्ज किया जाएगा.
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद से निपटने के लिए सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए बताया कि 6 माह के भीतर लगभग 150 नक्सली मार गिराए गए हैं. वहीं करीब 526 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 633 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं बिलासपुर के कांग्रेसी नेता अकबर खान का जिक्र करते हुए कहा कि जनवरी 2022 में आवेदन किया गया था. लेकिन अपराध दर्ज नहीं किया गया था, जिसमें अब सभी अपराध दर्ज किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि पहले प्रकरणों में एफआईआर नहीं होती थी, अब जाकर हो रही है. पुलिस को आदेश दिया गया कि आंकड़ेबाजी के चक्कर में नहीं रहना है. हत्या के मामले, बलवा, लूट, बलात्कार में कमी आई है. आबकारी नियम के अन्तर्गत मामले दर्ज हो रहे हैं.
सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. सारे विभागों के बारे में चर्चा भी होगी. बहुत सारे प्रश्न हैं, सभी प्रश्नों का समुचित जवाब प्रस्तुत दिया जाएगा.
बलौदाबाजार मामले में 150 से ज्यादा गिरफ्तार
विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस द्वारा लॉ एंड आर्डर के साथ बलौदाबाजार घटना भी उठाए जाने पर बताया कि बलौदाबाजार के मामले में 150 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जांच जारी है. ये मामला षडयंत्रपूर्वक कुछ जिम्मेदार लोगों के द्वारा किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस के विधानसभा घेराव को सिर्फ विरोध और राजनीति के लिए करने का आरोप लगाया है.
कावड़ यात्रा को लेकर कही यह बात
छत्तीसगढ़ में कावड़ यात्रियों की सुविधाओं का जिक्र करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कावड़ यात्रा अच्छे से हो, उसके लिए प्रयास किया जा रहा है. व्यक्तिगत तौर पर कहें तो मुझे लगता है कि स्थिति थोड़ी स्पष्ट होनी चाहिए. कहां कैसा भोजन मिलेगा, मांसाहार और शाकाहार कहां मिलेगा, यह स्पष्ट होना चाहिए. कावड़ यात्रा बहुत श्रद्धा भाव से किया जाता है.
सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर सरकार की तैयारी पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. सारे विभागों के बारे में चर्चा भी होगी. बहुत सारे प्रश्न हैं, सभी प्रश्नों का समुचित जवाब प्रस्तुत दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक