कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बिहार में पेपर लीक पर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि, बिहार में पेपर लीक में राष्ट्रीय जनता दल के लोगों की संलिपता रहती है. बिहार में पेपर लीक में राष्ट्रीय जनता दल के लोग शामिल होते हैं, तेजस्वी यादव के प्रीतम का जो पेपर लीक में नाम आया था आज तक क्यों नहीं जवाब दे पाए?

उन्माद फैलाते हैं ये लोग- डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा से पूछा गया कि, तेजस्वी यादव BPSC अभ्यर्थियों के सत्याग्रह में शामिल होंगे. इसपर उन्होंने कहा कि, यह वही राजद के लोग हैं जिन्होंने अराजकता फैलाई और बिहार के बच्चों को पलायन के लिए मजबूर किया. पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखवाई. पेपर लीक में राजद के लोगों का बड़ा हाथ रहता है. यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनकी प्रतिभा का दमन करते हैं और बच्चों के बीच उन्माद पैदा करके बिहार में अराजकता फैलाते हैं.

उन्होंने कहा कि, जिस दिन राष्ट्रीय जनता दल के उन्मादी प्रवृत्ति से जनता दल के उन्नादी प्रवृत्ति से बिहार पूरी तरह मुक्त हो जाएगा देश में एक नंबर पर चला जाएगा. वहीं, भाजपा कोर कमेटी के दिल्ली में होने वाली बैठक पर कहां की, हम लोगों का यह रेगुलर का बैठक है.

ये भी पढ़ें- ‘अमित शाह ने कोई गलत बात नहीं कही…’, जदयू नेता संजय झा ने विपक्ष को स्तरहीन बताते हुए कांग्रेस और केजरीवाल पर बोला हमला