Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आज बुधवार (14 मई) को पटना में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए आतंकवाद और पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि, आज का भारत बदल गया है. यह 21वीं सदी का भारत है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. उन्होंने खुली चेतावनी दी है कि जो हमारी शांति भंग करेगा और अराजकता पैदा करेगा, हम उसे मिटा देंगे.

विजय सिन्हा ने कहा कि, आज देश के अंदर उग्रवाद खत्म हुआ. लेकिन पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान आतंकवाद के पिल्ले को पोषकर विश्व के मानवता का शर्मसार कर रहा है, उसे खत्म करने की जरूरत है.

‘पैर भी पकड़ेगा और घात भी करेगा’

बता दें कि इससे पहले बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में भारत-पाकिस्तान की बैठक पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि, नेचर सिग्नेचर नहीं बदलता है. पाकिस्तान पैर भी पकड़ेगा और पीछे से घात भी करेगा. इसकी मानसिकता कंगाली के कारण युद्ध में भिखारी के रूप में यह भीख मांग कर हमेशा भारत को परेशान करेगा. इसका स्थाई समाधान हर विश्व स्तर पर सोचने की जरूरत है कि आतंकवाद के घर को समाप्त करने की जरूरत है.

‘विपक्ष निभाती हैं अपनी भूमिका’

वहीं, विपक्ष के पार्लियामेंट में बैठक की मांग को लेकर उन्होंने कहा था कि, विपक्ष अपनी भूमिका निभाती हैं, लेकिन देश को एकजुटता की जरूरत है. हर मां भारती के संतान को एकजुटता के साथ आतंकवाद के बीच खड़ा रहा है, यह बेमिसाल है और आगे भी सभी मां भारती के संतान अपने सक्षम नेतृत्व के साथ खड़ा रहेगा.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने ITBP के शहीद जवान सौरभ यादव के परिजनों से की मुलाकात, परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन