Bihar News: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को बिहार बंद रैली के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के ट्रक पर चढ़ने से रोके जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, सोने का चम्मच के लेकर जन्मे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जमीन पर काम करने वाले अपने कार्यकर्ता से डरते हैं.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आगे कहा कि, उसको गुलाम बनाकर बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार करते हैं. ये लोग उनके पीछे दौड़ते हैं तो अपमान सहें. हमने कई बार कहा कि राजद-काग्रेंस में जो बंधुआ मजदूर हैं, उसको अब बाहर निकलने की जरूरत है. ये परिवारवाद की जमींदारी चलाते हैं. ये युवराज अपने कार्यकर्ता को कभी सम्मान नहीं दे सकते हैं.

पप्पू यादव को वैन पर नहीं चढ़ने दिया

दरअसल कल बुधवार को बिहार बंद के दौरान एक असाधारण दृश्य उस समय देखने को मिला, जब पूर्णिया से कांग्रेस सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अगुवाई में निकाली जा रही पदयात्रा के दौरान उस वैन पर चढ़ने की कोशिश की, जिसपर राहुल और तेजस्वी मौजूद थे. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में तैनात गार्डों ने दोनों नेताओं को वैन पर नहीं चढ़ने दिया, जिसके बाद दोनों नेता बस से दूर चले गए. वहीं, अब राहुल गांधी के साथ वैन पर नहीं चढ़ने को लेकर पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

पप्पू यादव ने कही थी ये बात

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए पप्पू यादव ने इस मुद्दे पर कहा था कि, हम गिर गए थे, हमारे बैक साइड में चोट लग गई थी. उस मंच में सभी नेता थे. वहां नहीं चढ़ पाए उससे हमारा कोई अपमान नहीं हुआ है. हमारा रिश्ता जनता से है उसके लिए एक बार नहीं एक लाख बार अगर अपमानित होना पड़े तो भी हमें दुःख नहीं होगा. ऐसे अपमान से कोई मतलब नहीं है. जनता सर्वोपरि है, जनता ही हमारे लिए भगवान है उसके लिए हमें अगर जहर पीना पड़े तो भी गलत नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव के इस कदम से उड़ सकती है RJD की नींद, पार्टी और परिवार दोनों के लिए बन सकते हैं नई मुसीबत