
Deputy CM Vijay Sinha: बिहार में आज 15 मार्च को भी कई लोग हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मना रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी पटना स्थित अपने आवास पर होली मनाई है. इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाए देते हुए कहा कि, सनातन संस्कृति का ये बड़ा उपहार है. होली के उत्सव में अमीर गरीब का भेद खत्म हो जाता है. सभी रंगों के समावेश के साथ हम सम्मान के साथ उत्सव मनाते हैं.
सीएम नीतीश ने कल दी थी होली की बधाई
बता दें कि बिहार के कई हिस्सों में कल शुक्रवार 14 मार्च को ही होली का त्योहार मनाया गया था. कल सीएम नीतीश ने देशवासियों समेत बिहार के लोगों को होली की बधाई दी थी. उन्होंने भाईचारे और सद्भाव के साथ त्योहार मनाने की अपील करते हुए अपने संदेश में कहा था कि, रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं. होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है। होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें