Constitution Day: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज मंगलवार 26 नवंबर को सभी देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, असंवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति अगर जो संवैधानिक संस्था का अपमान करें उसके निर्णय पर उंगली उठाए और लोगों के बीच में भ्रम पैदा करे, ऐसे लोग संवैधानिक पद के योग्य नहीं है.
तेजस्वी संविधान और आरक्षण विरोधी
वहीं, तेजस्वी यादव द्वारा आज विधानसभा में उठाए गए आरक्षण मुद्दे पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, जिस समय ये लाया गया था उस समय तो NDA की सरकार थी, जातीय जनगणना का मामला भी NDA के समय हुआ था और हमने नेता प्रतिपक्ष के रूप में इसका समर्थन किया था… आज सुशासन है और नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका मिल रहा है. इस मौका का फायदा उठाने के बजाए वह लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं. ये व्यक्ति (तेजस्वी यादव) संविधान विरोधी और आरक्षण विरोधी हैं.
कांग्रेस ने किया संवैधानिक संस्थान का अपमान
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आगे कहा कि, हम जाति धर्म से ऊपर उठकर सके, आगे बढ़ने और सबको एक समान सम्मान देने का काम कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने शुरु से ही संविधान का अपमान करने का काम किया है. इसके कई जीवंत उदाहरण भी हैं. कांग्रेस ने संविधान का, संवैधानिक संस्थान का अपमान किया है. देश में आपातकालीन स्थिति लाकर कांग्रेस ने संविधान विरोधी काम किया है.
ये भी पढ़ें- ‘…तेजस्वी यादव सरकार में नहीं थे’, आरक्षण मुद्दे पर अशोक चौधरी ने दिया नेता प्रतिपक्ष को जवाब
बाबा साहेब के सपने को करेंगे साकार
बता दें कि आज संविधान दिवास के मौके पर पटना में हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, बीजेपी नेता संजय मयूख ने माल्यार्पण किया. भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि वो बाबा साहेब के सपने को साकार करेंगे.