कुंदन कुमार, पटना. उप मुख्यमंत्री सह खान भूतत्व मंत्री विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिहार में खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों की जानकारी दी है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, राजस्व वसूली में पिछला सारा रिकॉर्ड टूट गया है. वित्तीय वर्ष 24-25 में 3500 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध के 3569 करोड़ राजस्व की प्राप्ति की गई. 25 प्रतिशत घाटों के सरेंडर करने के बाद भी लक्ष्य की प्राप्ति की गई है.
लोगों ने बालू घाटों को किया सरेंडर
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, नई खनन नीति के कारण लोगों ने बालू घाटों को सरेंडर किया है. अवैध खनन, जाम और नो एंट्री के कारण भी खनन प्रभावित हुआ. महंगी बोली लगा कर बालू घाट लिया गया, लेकिन खनन विभाग के द्वारा लगातार करवाई के कारण लोगों ने घाटों को सरेंडर कर दिया. नई खनन नीति से पुल पुलिया और सड़क सुरक्षित हो गए. ओवर लोडिंग पूरी तरह बंद हो गया है. सरकारी योजनाओं में अवैध खनन का बालू और गिट्टी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
राजस्व प्राप्ति में लखीसराय पहले स्थान पर
उन्होंने बताया कि, राजस्व प्राप्ति में पहले स्थान पर लखीसराय, दूसरे स्थान पर शेखपुरा रहा. वहीं अरवल, औरंगाबाद और पटना में सबसे कम राजस्व की प्राप्ति हुई. जहां भी राजस्व की प्रति कम हुई है, उन जिलों की जांच की जाएगी. अवैध खनन के खेल में लगे लोगों पर करवाया की जा रही है. कई जिलों में करवाइए की गई है.
NDA सरकार में व्यापारी बन रहे माफिया
डिप्टी सीएम ने कहा कि, राजद कांग्रेस के समय बालू माफियाओं को संरक्षण मिलता था. आज NDA की सरकार में माफिया व्यापारी बन रहा है और रोजगार दे रहा है. हेलीकॉप्टर से भी मॉनिटरिंग अवैध खान को रोकने के लिए की जा रही है. हेलीकॉप्टर से भी मॉनिटरिंग अवैध खान को रोकने के लिए की जा रही है.
ये भी पढ़ें- वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी राजद, सीएम नीतीश की सेहत को लेकर उठाया सवाल, कहा- 5 लोग मिलकर चला रहे पार्टी और सरकार
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें