
Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा आज गुरुवार (6 मार्च) को अचानक दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृहमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. विजय सिन्हा ने पोस्ट में लिखा है कि, आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेह, सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त किया. इस दौरान बिहार के विकास से जुड़े विषयों पर भी सार्थक परिचर्चा हुई.
विजय सिन्हा से छिना था पथ निर्माण विभाग
बता दें कि पिछले दिनों नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था, जिसमें बीजेपी से सात विधायक मंत्री बनाए गए और एक नेता एक पद के आधार पर कई मंत्रियों से अतिरिक्त पद वापस ले लिया गया. विजय सिन्हा से भी पथ निर्माण विभाग ले लिया गया था. अब यह विभाग नीतीन नवीन को सौंपा गया है. सिन्हा को मंगल पांडे से वापस लेकर कृषि विभाग दिया गया. चर्चा थी कि कंस्ट्रक्शन माफिया के प्रभाव से उनसे यह विभाग ले लिया गया.
फिर से पाला बदल सकते हैं नीतीश!
विजय सिन्हा भले ही अमित साह से हुई मुलाकात को शिष्टाचार बता रहे हों, लेकिन इस मुलाकात के अलग सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. नीतीश के बगावत की खबर एक बार फिर से इन दिनों मीडिया में सुर्खियों का हिस्सा बनने लगा है. वहीं, विपक्षी दलों का भी यही कहना है कि चुनाव बाद एनडीए सीएम नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. यदि ऐसा होता है तो नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलते हुए महागठबंधन के साथ जा सकते हैं.
कहा यह भी जा रहा है कि दिल्ली में मिली जीत के बाद बीजेपी का पूरा फोकस अब बिहार पर है. बीजेपी हर हाल में बिहार में अपना सीएम बनाना चाहती है. बता दें कि बिहार ही हिंदी बेल्ट में एकलौता ऐसा राज्य है, जहां आज तक कोई भी बीजेपी का सीएम नहीं बना है.
ये भी पढ़ें- बिहार में खत्म होगी शराबबंदी! तेजस्वी यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- सरकार बनने पर हम इस कानून में…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें