Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आज बुधवार 20 नवंबर को गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 55वें संस्करण के दौरान बिहार मंडप का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मॉरीशस सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं ने बिहार में फिल्मों की शूटिंग करने या राज्य पर आधारित फिल्में बनाने में रुचि दिखाई है. ऐसे में आने वाले दिनों में बिहार में विदेशी फिल्मों की शूटिंग होती दिख सकती है.

फिल्म निर्माण उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि, ‘अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बिहार की भागीदारी से राज्य में फिल्म निर्माण उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.’ उन्होंने कहा कि, ‘राज्य सरकार के जरिए हाल ही में अनुमोदित और अधिसूचित बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति से निवेश को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार सृजन होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की छवि बदलने में मदद मिलेगी.’

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, ‘मॉरीशस समेत कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं ने बिहार में फिल्म की शूटिंग करने या राज्य पर आधारित फिल्में बनाने में रुचि दिखाई है. अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद कुछ ने अपनी परियोजनाओं पर काम करना शुरू भी कर दिया है.’

फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं

सिन्हा ने सांस्कृतिक संरक्षण और जन जागरुकता में फिल्मों की भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि, ‘हमारे पास बिहार की विरासत को विश्व मंच पर लाने की प्रतिभा है. बिहार में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं. कला और संस्कृति के क्षेत्र में बिहार का गौरवशाली अतीत और प्राकृतिक सौंदर्य फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए काफी है. हम फिल्म निर्माताओं को बिहार आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.’ बता दें की हालही में पटना के गांधी मैदान से साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ था.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार का अड्डा बना बिहार क्रिकेट संघ, BCCI से मिले करोड़ों की लूट-खसोट, बोर्ड का कार्यालय भी अवैध

रवि किशन ने कही ये बात

यूपी के गोरखपुर से बीजेपी सांसद एवं लोकप्रिय अभिनेता रवि किशन भी आईएफएफआई-2024 में बिहार प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि, ‘बिहार बदल गया है. मैंने सुना है कि मॉरीशस सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं ने बिहार में फिल्म की शूटिंग करने या राज्य पर आधारित फिल्में बनाने में रुचि दिखाई है. यह राज्य सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह दर्शाता है कि फिल्म निर्माता बिहार में काम करने के लिए उत्सुक हैं.’

ये भी पढ़ें-  भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर रचा इतिहास, चीन को 1-0 से पछाड़ा, मुख्यमंत्री नीतीश ने दी बधाई