Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल 4 दिसंबर से अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. तेजस्वी के इस यात्रा पर जदयू और बीजेपी हमलावर हैं. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आज मंगलवार 3 दिसंबर को मीडिया कर्मियो से बात करते हुए कहा कि, “जंगल राज लौटाने की यात्रा से लाभ नहीं होगा. बिहार की जनता बिहारी शब्द को अब गाली नहीं बनाएगा. बिहारी शब्द सब पर भारी बनेगा. बिहारी गौरवान्वित होगा. उनका (तेजस्वी यादव) जंगल राज गुंडा राज उनकी यात्रा से लौटने वाला नहीं है.”

‘विधानसभा जाना भी मुश्किल हो जाएगा’

वहीं, कल सोमवार (2 दिसंबर) को तेजस्वी की यात्रा पर तंज कसते हुए जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा था कि, तेजस्वी यादव लोकसभा में तो चार सीट पर लॉक हो गए. चारों उपचुनाव में आप (तेजस्वी) चित हो गए. तो आपकी यात्रा जो है यह कार्यकर्ता संवाद यात्रा नहीं है आप उम्मीदवार खोजो यात्रा पर जा रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि, आप (तेजस्वी) झारखंड के राजनीतिक प्रवासी बन जाइए, तो ज्यादा अच्छा रहेगा. नीरज ने कहा कि, तेजस्वी यादव की जो हालात है, विधानसभा जाना भी 25 में मुश्किल हो जाएगा.

तेजस्वी के यात्रा का यह चौथा चरण

बता दें कि तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा 4 दिसंबर से मुंगेर से शुरू होगी. यात्रा के दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनकी राय जानेंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जनता से भी संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. यह यात्रा बेगूसराय, खगड़िया और लखीसराय जैसे जिलों से होकर गुजरेगी.

बता दें कि तेजस्वी की यात्रा का यह चौथा चरण है. इससे पहले तीसरा चरण जमुई में चल रहा था, जिसे झारखंड विधानसभा चुनाव और बिहार के उपचुनावों की घोषणा के बाद इसे स्थगित करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में चाकू गोदकर चौकीदार की हत्या, शादी समारोह से लौटते समय अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम