नितिन नामदेव, रायपुर। बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा पटना रवाना हुए. इससे पहले मीडिया से चर्चा में उप मुख्यमंत्री द्वय ने ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने की बात कही.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण है. बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ के बड़ी संख्या में नेताओं-कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर काम किया, हमें ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने का अवसर मिलेगा.

वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि गजब है ऐसा नेतृत्व कि 10 वीं बार वो मुख्यमंत्री बनकर सामने आ रहे है. नीतीश कुमार की स्वीकारिता कितनी है, मैने देखा है. बिहार में आई बहार है, और NDA की सरकार है. आने वाले समय में बिहार और आगे बढ़ेगा.
देश को खतरा केवल कांग्रेस और राहुल गांधी से
वहीं बिहार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कहा कि NDA पर सभी भरोसा कर रहे हैं. बिहार की जनता से साबित किया कि उनको जंगल राज नहीं चाहिए. जनता का विश्वास है. विपक्ष झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहा था. SIR से खतरा है, इससे खतरा है, उससे खतरा है. देश को केवल कांग्रेस और राहुल गांधी से खतरा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

