सुनील पासवान, बलरामपुर. जिले के डिप्टी कलेक्टर ज्योति बबली बैरागी सड़क हादसे में बाल-बाल बची. उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिसे स्थानीय लोगों ने बुझाया. दरअसल डिप्टी कलेक्टर आज महाराजगंज धान समिति के भौतिक सत्यापन के लिए निकली थी. रास्ते में ही वाहन का पिछला टायर एक्सेल समेत निकल गया. ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता, तब तक गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी. लेकिन अच्छी बात है कि वाहन कुछ दूरी पर जाकर रुक गई. जिससे कुछ नुकसान नहीं हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहिए में घर्षण इतनी तेज थी कि गाड़ी में आग लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल आग पर काबू पाया गया. डिप्टी कलेक्टर और ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला. अगर थोड़ी देर होती तो हादसा बड़ा हो सकता था. इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. सभी सुरक्षित हैं.