इंदौर. वाणिज्यिक कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतिका महिला के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें लिखा है कि भगवान के पास शांति से सोने जा रही हूं मैं रंजना श्रीवास्तव थोड़ी पागल हूं. मेरी जीने की इच्छा खत्म हो चुकी है. मैं मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं.
तिलकनगर पुलिस के अनुसार घटना शाम 7 बजे की है. शालीमार पॉम्स निवासी 42 वर्षीय रंजना पति दीपक श्रीवास्तव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दीपक वाणिज्यिक कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर हैं. घटना के वक्त उनका 12 वर्षीय बेटा शिवस मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था और रंजना की एक बेटी है जिसे उसने अपनी नंनद के आया खेलने भेज दिया था.
उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के कुछ देर पहले उन्होंने पत्नी को कॉल किया था. जवाब नहीं मिला तो पड़ोसी ऋषिराजसिंह चौहान को घर जाकर देखने को कहा. ऋषिराज घर पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला. उन्होंने दरवाजा तुड़वाया तो रंजना फांसी पर झूलती मिली.
ये लिखा है सुसाइड नोट में…
मृतिका महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि…भगवान के पास शांति से सोने जा रही हूं मैं रंजना श्रीवास्तव थोड़ी पागल हूं. मेरी जीने की इच्छा खत्म हो चुकी है. मैं मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं. इसमें किसी का दोष नहीं है. मेरे मरने के बाद किसी को परेशान नहीं किया जाए. मैं भगवान के पास शांति से सोना चाहती हूं.