गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने वाला है. जिसे लेकर आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. इसके बावजूद नेताओं में इसका तनिक भी भय नहीं है, वो किसी को भी खुलेआम दफ्तर में घुसकर धमकी दे रहे. दरअसल रायगढ़ जिले के खरसिया के किरोड़ीमल नगर पंचायत में काम कर रहे अधिकारियों को पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ने जान से मारने की धमकी दी है. ऐसा उप निर्वाचन अधिकारी रामायण पांडे ने भाजपा नेता पर आरोप लगाया है.
अधिकारी का आरोप है कि किरोड़ीमल नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व स्थानीय भाजपा नेता विजय अग्रवाल और उनके साथ 8-10 अन्य सहयोगियों ने नगर पंचायत जाकर रिटर्निंग ऑफिसर को जान से मारने की धमकी और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई. यहां तक कि रिटर्निंग ऑफिसर से उंगली दिखाकर बार-बार बदतमीजी करते रहे. जिससे नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों में भय का माहौल है.
उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी, अनु विभागीय अधिकारी, पुलिस अधीक्षक से की है. और कहा है कि आने वाले चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम वहां के स्थानीय नेता ना दे दें. इसलिए अधिकारी कर्मचारी डरे हुए है. इस पर कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने बताया कि नामांकन की प्रकिया चल रही थी. उसी दौरान विजय अग्रवाल ने अधिकारियों से बदसलूकी औऱ कार्य में बाधा पहुंचाई है. इसकी शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है जांच के आधार पर बाद में कार्रवाई की जाएगी.