एनके भटेले, भिण्ड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत मांगने वाले बाबू को गिरफ्तार किया है। RES विभाग के उपयंत्री  दीपक गर्ग ने तालाब निर्माण के भुगतान की एवज में 72 हजार रुपए की मांग की थी। जिसके बाद EOW ने 25 हजार रुपए की पहली किश्त लेने के दौरान आरोपी उप यंत्री को पकड़ लिया। 

Lalluram.com EXCLUSIVE: MP के इस मंदिर में मौजूद है विश्व की सबसे बड़ी हस्तलिखित रामायण, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच हो रही चर्चा 

दरअसल द्वार हारकपुरा ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक संजीव गुर्जर से गंगा सिंह के खेत में बने तालाब के मूल्यांकन और भुगतान के लिए बाबू रिश्वत मांगी थी। भिंड जनपद पंचायत में उपयंत्री पद पर पदस्थ दीपक गर्ग ने इसके लिए 72 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद 60 हजार में सौदा हुआ। रिश्वत की पहली किश्त 25 हजार के रूप में तय हुई। जिसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत ग्वालियर EOW एसपी से शिकायत कर दी। 

RSS के कार्यालय पर आधी रात को हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस; विश्व हिंदू परिषद ने की कार्रवाई की मांग

प्रार्थी की शिकायत के बाद एसपी ने EOW डीएसपी शैलेन्द्र सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा। जांच के दौरान उपयंत्री दीपक गर्ग के खिलाफ आरोप सही पाया गया। जिसके बाद टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और लहार चौक पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास बुलाया। शिकायतकर्ता जैसे ही उसे पैसे दे रहे थे इतने में EOW की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल इस मामले में  रिश्वत मांगने वाले आरोपी उप यंत्री के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus