सत्यपाल राजपूत, रायपुर। भ्रष्टाचार के आरोपी में बलरामपुर जिले के एक उप अभियंता को निलंबित कर दिया है. जिले के एकलव्य आवासी विद्यालय निर्माण में अनियमिता पाए जाने की शिकायत मिली थी. मामले की जांच के बाद पीडब्लूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निलंबित करने के निर्देश दिए थे. जिस पर आज कार्रवाई की गई.
निर्माण विभाग के आदेश में कहा गया है कि उप अभियंता अमित सिंह ने निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन भेलवाडीह, बलरामपुर में विद्युतीकरण से संबंधित कार्य कराए बिना 24 लाख 57 हजार 985 का अनियमित भुगतान सिविल संभाग रामानुजगंज से कराकर शासकीय राशि का दुरूपयोग कर ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाया है. इस अनियमितता के लिए अमित सिंह उप अभियंता को निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी.
इस अनुशंसा के बाद अनियमितता के लिए प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने के कारण अमित सिंह उपअभियंता लोनिवि उपसंभाग बलरामपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि में उनका कार्यालय लोक निर्माण विभाग संभाग अंबिकापुर में निर्धारित किया गया है. उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.