योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य के 17 धार्मिक और पवित्र नगरों में शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने का बड़ा फैसला लिया है। महेश्वर में हुई कैबिनेट बैठक में तय किया गया कि इन जगहों से शराब की सभी दुकानें बंद की जाएंगी। वहीं इस निर्णय के बाद प्रदेश में इस पर सियासत तेज हो गई है। मप्र विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में शराबबंदी ला जो फैसला लिया है, वह केवल प्रोपेगैंडा है। यह शराब की कालाबाजारी को बढ़ाने का फैसला है। 

अब हजार-हजार रुपये का कमीशन कमाएंगे – कटारे 

कटारे ने कहा कि धार्मिक स्थलों वाली कुछ जगहों पर शराब के ठेके बंद किए हैं। वहां पहले से ज्यादा शराब खपेगी। अवैध शराब का काम करने वाले भाजपा के लोगों को शराब के कमीशन पर अभी 10-20 रुपया मिल रहा था, अब हजार-हजार रुपये का कमीशन कमाएंगे। कालाबाजारी होगी तो मनमाना रेट होगा। शराब से कालाबाजारी को किस तरह बढ़ावा मिले, यह मोहन यादव सरकार की पहल है। मुरैना दौरे पर आए उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने यह बातें मीडिया से चर्चा करते हुए कहीं।

READ MORE: बड़ी खबरः राहुल, प्रियंका की सभा में राजनीतिक भाषण प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने कांग्रेस को दी सशर्त अनुमति

ये कालाबाजारी के बढ़ोतरी का बिल- कटारे 

हेमंत कटारे ने कहा, कि मैं तो मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या वह भिंड के दंदरौआ मंदिर, मुरैना के करहधाम और शनि मंदिर को धार्मिक स्थल नहीं मानते क्या? यहां शराबबंदी क्यों नहीं की जा रही। इसे शराबबंदी नहीं, कालाबाजारी की बढ़ोतरी का बिल कहिए। इससे शराब माफिया प्रदेश में और हावी होगा। शनिवार को ग्वालियर से मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा संविधान गौरव अभियान शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा, कि कांग्रेस 27 जनवरी को महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान जनसभा करने वाली है। इससे भाजपा घबराई हुई है। भाजपा के बड़े-बड़े नेता बाबा साहब के नाम पर वोट मांगते हैं और फिर पांच साल तक डा. भीमराव आंबेडकर का अपमान करते हैं। 

READ MORE: अचानक रामनिवास रावत के घर पहुंचे CM डॉ. मोहन: जयभान पवैया और पूर्व सांसद भी रहे मौजूद, जानिए क्या रही वजह

पिछले दिनों विजयपुर में हुए चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने आंबेड़कर प्रतिमा को तोड़ा, उन पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई। भिंड में आंबेडकर प्रतिमा थाने में कैद है। सागर में किस प्रकार से दलित समाज के एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या भाजपा के संरक्षण में हुई। ऐसे तमाम मुद्दे हैं, जिनसे भाजपा घबराई हुई है। भाजपा अपना डैमेज कंट्रोल करने के लिए, कांग्रेस से घबराकर इस तरह का ढोंग कर रही है।

पीएचई में फर्जी सीपैट रिपोर्ट के नाम पर करोड़ाें रुपये के फर्जी भुगतानों के सवाल पर हेमंत कटारे ने कहा, कि मैंने यह मामला विधानसभा में उठाया है। मुझे प्रश्नों के उत्तर असत्य और अपूर्ण दिए गए, इसके बाद मैंने प्रश्न और संदर्भ समिति को लिखा है। जिन अधिकारियों ने झूठी व गलत जानकारी दी है, उन पर कार्रवाई की जाए। फर्जी सीपैट के जिन दोषियों पर एफआईआर, ब्लैक लिस्टेड करने की अनुशंसा हाे चुकी है, उन कंपनियों पर किनके दवाब में कार्रवाई नहीं हो रही, इसकी जांच होनी चाहिए। जिन्होंने गलत भुगतान करवाया है, उनसे भी रिकवरी होनी चाहिए।

भाजपा में गुटबाजी चरम पर

हेमंत कटारे ने भाजपा में भयंकर गुटबाजी बताते हुए कहा, कि इंदौर में मुख्यमंत्री और कैलाश विजयवर्गीय के बीच झगड़े चल रहे हैं। कहीं प्रहलाद पटेल का अंदर ही अंदर मंत्री से झगड़ा हो रहा है। मुरैना में ही देख लीजिए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का कई मंत्रियों से झगड़ा चल रहा है। चंबल नदी से अवैध रेत उत्खनन पर कटारे ने कहा, कि रेत का अवैध उत्खनन भाजपा की सरकार और स्थानीय नेता करवा रहे हैं। अवैध रेत का पैसा नींचे से लेकर ऊपर तक जा रहा है। लाड़ली बहनाओं के नाम पर प्रदेश की महिलाओं से झूठ कहा गया, उन्हें तीन हजार रुपये महीने देने का वादा किया, अब सरकार पलट गई। चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर धान, गेहूं की खरीदी, गैस सिलेंडर दाम आदि के वादों को लेकर भाजपा पर धोखाधड़ी का केस करना चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m