सुधीर दंडोतिया/शिखिल ब्यौहार,भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे। वहीं छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए कैलाश विजयवर्गीय को ऑब्जर्वर बनाया गया है। वे भी छिंदवाड़ा आ रहे हैं। इस पर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘मैं दावे से कह रहा हूं नतीजे आने के बाद BJP नेताओं की नाक कटने वाली है। मेरी सलाह है नाक कटवाने से बचना है तो छिंदवाड़ा न जाएं। अगर नाक कटवानी ही है तो रोज भाजपा के दिग्गज छिंदवाड़ा के दौरे कर सकते हैं।’

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। भाजपा के ‘गांव चलो अभियान’ के तहत उनका यह छिंदवाड़ा में पहला दौरा है। इसके अलावा ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी छिंदवाड़ा आएंगे।

मुख्यमंत्री जीः राजनीति से हटकर इन युवाओं की तकलीफ भी सुन लीजिए, उन्हें कुव्यवस्था का शिकार मत बनाइए!

नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा के स्वाभाविक उम्मीदवार

इसके अलावा नकुलनाथ के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के ऐलान पर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा के स्वाभाविक उम्मीदवार है। कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की एक प्रक्रिया है। इलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर छिंदवाड़ा लोकसभा का उम्मीदवार तय होगा।

MP में आदिवासियों की बेहतरी के लिए आवंटित 207 करोड़ दूसरे विभाग को ट्रांसफर: कांग्रेस विधायक बोले-कब तक मारोगे हक! क्या यही है न्याय?

कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा को बताया अफवाह

कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि यह कोई सवाल ही नहीं है और मैं जवाब देना उचित भी नहीं समझता। कांग्रेस कमलनाथ और उनके परिवार के जीन में है। बीजेपी के लोगों द्वारा ही यह अफवाह फैलाई गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H